किसानों को इन शर्तों पर मिलेगा सबसे बड़ी स्कीम का फायदा, खेती के लिए सालाना मिलेंगे 11 से 31 हजार रु
punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2019 - 04:01 PM (IST)

नई दिल्लीः किसानों को सीधे लाभ देने वाली देश की सबसे बड़ी स्कीम मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के पहले चरण में 13 लाख 60 हजार 380 किसानों ने फायदा उठा लिया है। इन किसानों के बैंक अकाउंट में डीबीटी के माध्यम से 442 करोड़ रुपए की रकम भेजी गई है। पहले चरण में करीब 15 लाख किसानों को पैसा दिया जाना था। इस योजना के तहत खेती-किसानी के लिए चार-छह हजार नहीं बल्कि पूरे 25 हजार रुपए सालाना मिल रहे हैं। इसमें पीएम-किसान सम्मान निधि स्कीम का भी पैसा जोड़ दिया जाए तो यह 31 हजार हो जाती है। जिसके पास सिर्फ एक एकड़ जमीन है उसे 11 हजार रुपए मिल रहे हैं।
- यह स्कीम झारखंड राज्य में 10 अगस्त को शुरू हुई थी। अगर आपको इसका लाभ नहीं मिला है तो समझ लें कि इसका लाभ कौन लोग ले सकते हैं और कौन नहीं। कैसे आवेदन किया जा सकता है और इसकी क्या शर्तें हैं।
- मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत सालाना 5 से 25 हजार रुपए तक का भुगतान किया जाएगा। पीएम-किसान निधि के साथ सहायता 11 से 31 हजार हो जाएगी।
- प्रति एकड़ 5000 रुपए की दर से अधिकतम पांच एकड़ तक के लिए 25 हजार रुपए का भुगतान किया जा रहा है।
- प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि स्कीम में 6 हजार रुपए की राशि पहले से ही मिल रही है।
कौन और कैसे उठा सकता है इसका फायदा
- यह स्कीम सिर्फ झारखंड के मूल निवासियों, छोटे व सीमांत किसानों के लिए ही है।
- दूसरे राज्य से यहां आकर जमीन खरीदने वालों को भी इसका लाभ नहीं मिलेगा।
- कृषि विभाग या कलेक्ट्रेड से फार्म लेकर उसमें खेत के कागजात लगाने होंगे।
- बताना होगा कि आवेदन करने वाला व्यक्ति ही खेत का मालिक है।
- बैंक अकाउंट नंबर, राशन कार्ड और किसान कार्ड लगेगा।
- बैंक अकाउंट आधार से लिंक न होने की सूरत में किसान लाभ से वंचित हो जाएगा।
किसे कितना मिलेगा लाभ?
एक एकड़ तक जमीन वाले किसान को सालाना 5 हजार रुपए मिलेंगे। इसी प्रकार 2 एकड़ वाले को 10 हजार, 3 एकड़ पर 15 हजार, 4 एकड़ पर 20 और 5 एकड़ पर सालाना 25 हजार रुपए की आर्थिक मदद मिलेगी। यह रकम दो किस्तों में मिलेगी, जबकि पीएम किसान सम्मान निधि तीन किस्त में मिलती है।
यहां हर महीने मात्र 4721 रुपए कमाते हैं किसान!
केंद्रीय कृषि मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड में प्रति किसान औसत मासिक आय सिर्फ 4721 रुपए है, जो राष्ट्रीय औसत 6426 से काफी कम है। कृषि से जुड़े जानकारों का कहना है कि इसीलिए राज्य सरकार यहां पर इतनी बड़ी सहायता दे रही है।