कनाडा सरकार का बड़ा तोहफा, 2 करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा
punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 10:56 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः कनाडा में नई सरकार ने शपथ ग्रहण के साथ ही टैक्सपेयर्स के लिए राहत भरा ऐलान किया है। सरकार ने व्यक्तिगत आयकर में कटौती करते हुए मिनिमम मार्जिनल टैक्स रेट को 15% से घटाकर 14% करने का निर्णय लिया है, जो 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगा। इससे करीब 2 करोड़ कनाडाई नागरिकों को सीधे लाभ मिलने की उम्मीद है।
सरकारी अनुमानों के मुताबिक, दो कमाई वाले परिवार सालाना लगभग 840 अमेरिकी डॉलर (करीब ₹70,000) तक की बचत कर पाएंगे। पांच वर्षों में इस टैक्स कटौती योजना से 27 अरब डॉलर (लगभग ₹2.31 लाख करोड़) की टैक्स राहत दी जाएगी।
पहले दिन ही बड़ा फैसला
यह घोषणा फाइनेंस मिनिस्टर और नेशनल रेवेन्यू मिनिस्टर फ्रांस्वा-फिलिप शैम्पेन ने नई संसद के पहले सत्र के दौरान की। उन्होंने कहा, "यह टैक्स कटौती मेहनती कनाडाई लोगों को अपने वेतन का बड़ा हिस्सा बचाने में मदद करेगी, जिससे वे अपनी जरूरत की जगहों पर खर्च कर सकेंगे।"
प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने भी इस फैसले को अहम बताते हुए X (पूर्व Twitter) पर लिखा, "कनाडा की नई कैबिनेट की पहली बैठक में मध्यम वर्ग के लिए टैक्स राहत हमारा पहला आदेश रहा। 1 जुलाई से मेहनती कनाडाई अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा अपने पास रख सकेंगे।"
कौन होंगे लाभार्थी?
इस कर छूट का लाभ उन्हें मिलेगा जिनकी वार्षिक आय 114,750 अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹95 लाख) से कम है। इस फैसले के तहत Canada Revenue Agency (CRA) पेरोल डिडक्शन नियमों को अपडेट करेगी, जिससे कंपनियां 1 जुलाई 2025 से नई दर के मुताबिक टैक्स काट सकेंगी।