शेयर बाजार में गिरावट: सेंसेक्स 323 अंक टूटा, निफ्टी 19550 के नीचे

punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 10:21 AM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक बाजारों में कमजोरी का असर मंगलवार की सुबह भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखा। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 300 अंकों से अधिक टूट गया। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 19550 के नीचे पहुंच गया। मंगलवार के कारोबारी सेशन के दौरान मेटल सेक्टर के शेयरों में कमजोरी दिखी। इस दौरान सेंसेक्स गिरावट के साथ 65,813.42 पर खुला जबकि निफ्टी में 19,622.40 के स्तर पर ओपनिंग हुई।

शुरुआती कारोबार में बाजार लुढ़क गया और सेंसेक्स में 300 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। दूसरी ओर, निफ्टी भी टूटकर 19550 के नीचे पहुंच गया। इससे पहले बाजार को ग्लोबल मार्केट से सुस्ती के संकेत मिले। अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार हुआ। डाउ जोंस की 300 अंक की कारोबार के बीच 75 अंकों तक टूट गया। वहीं नैस्डैक पर लगातार चौथे दिन बढ़त दिखी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News