फेड की दर कटौती की उम्मीद ने बाजार को दी मजबूती, जानिए 3 बड़े कारण

punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 03:34 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार में 17 सितंबर को लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज हुई। भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों में नरमी, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और रुपए की मजबूती ने निवेशकों के उत्साह को बढ़ाया।

सेंसेक्स 313 अंक चढ़कर 82,693 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 91 अंक की बढ़त के साथ 25,330 के स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान पीएसयू बैंक, आईटी, रियल्टी और ऑटो सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक बढ़त देखी गई, जबकि एफएमसीजी, मेटल और फार्मा शेयरों में गिरावट रही।

बाजार की तेजी के तीन बड़े कारण

भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों में सुधार

पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हालिया सकारात्मक बातचीत ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया। दोनों नेताओं ने व्यापार समझौते को जल्द आगे बढ़ाने पर सहमति जताई है।

फेडरल रिजर्व की दरों में कटौती की उम्मीद

निवेशकों को उम्मीद है कि अमेरिकी फेड 0.25% की दर कटौती कर सकता है। इससे वैश्विक बाजारों में नकदी प्रवाह बढ़ेगा और भारतीय आईटी कंपनियों को लाभ होगा।

रुपए में मजबूती और डॉलर में कमजोरी

रुपया तीन हफ्तों के उच्चतम स्तर पर पहुंचकर 87.81 पर कारोबार कर रहा है। कमजोर डॉलर और ट्रेजरी यील्ड में गिरावट से भारतीय बाजार को मजबूती मिली।

विशेषज्ञों का मानना है कि भारत-अमेरिका तनाव कम होने और फेड के फैसलों से आने वाले दिनों में शेयर बाजार में सकारात्मक रुझान जारी रह सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News