एलन मस्क को 28 अक्टूबर तक पूरा करना होगा ट्विटर अधिग्रहण सौदा, नहीं तो होगी कार्रवाई
punjabkesari.in Wednesday, Oct 26, 2022 - 07:15 AM (IST)

नई दिल्लीः टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ट्विटर इंक के साथ अपने 44 बिलियन डॉलर के खरीद को शुक्रवार (28 अक्तूबर) तक बंद करने की योजना बना रहे हैं। मस्क ने सोशल मीडिया फर्म के अधिग्रहण से संबंधित सह-निवेशकों को इस बारे में सूचित किया है। इस मामले से परिचित व्यक्ति के हवाले से न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने यह जानकारी दी है। सीएनएन बिजनेस की रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क के पास शुक्रवार शाम पांच बजे तक ट्विटर अधिग्रहण सौदा बंद करने समय है नहीं तो उन्हें अदालत में मुकदमा का सामना करना पड़ेगा।
Elon Musk must close Twitter deal by Friday or face trial
— ANI Digital (@ani_digital) October 25, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/Lr2O59dQf9#ElonMusk #Twitter #TwitterAcquisitionDeal pic.twitter.com/Vr1AUQXAZ5
सूत्र ने बताया कि सिकोइया कैपिटल, बिनेंस, कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी सहित अन्य इक्विटी निवेशकों ने मस्क के वकीलों द्वारा वित्तपोषण प्रतिबद्धता के लिए आवश्यक कार्रवाई से संबंधित दस्तावेज प्राप्त किए हैं। मस्क की ओर से उठाया गया यह कदम अभी तक का सबसे स्पष्ट संकेत है कि मस्क ने शुक्रवार तक लेनदेन को पूरा करने के लिए डेलावेयर अदालत के न्यायाधीश द्वारा दिए गए समय सीमा का पालन करने की योजना बनाई है।