Why Stock Market up: इन कारणों से झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स फिर 76,000 के पार

punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 01:41 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नरम रुख और ब्याज दरों में कटौती के संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार चौथे कारोबारी दिन तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 564.77 अंक चढ़कर 76,013.82 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 163.5 अंकों की छलांग लगाकर 23,071.10 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। खबर लिखे जाने के समय सेंसेक्स ने 800 से ज्यादा अंक की छलांग लगाई और ये 76,256 पर कारोबार कर रहा था जबकि 249 अंक उछलकर 23,156 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

IT सेक्टर में सबसे अधिक उछाल

बाजार में सबसे ज्यादा तेजी आईटी शेयरों में देखने को मिली। निफ्टी आईटी इंडेक्स 2.2% तक उछल गया, जबकि टॉप गेनर्स में विप्रो, इन्फोसिस और टीसीएस शामिल रहे, जो लगभग 3% तक चढ़े।

शेयर बाजार की तेजी के 3 प्रमुख कारण:

अमेरिकी फेडरल रिजर्व का नरम रुख

फेडरल रिजर्व ने महंगाई और संभावित मंदी की आशंका के बावजूद इस साल ब्याज दरों में कटौती के संकेत दिए हैं। फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि टैरिफ बढ़ने से महंगाई पर कुछ असर पड़ेगा, लेकिन यह ज्यादा समय तक नहीं रहेगा। इससे बाजार की घबराहट कम हुई और निवेशकों की धारणा मजबूत हुई।

घरेलू डिमांड और चुनिंदा सेक्टरों की वापसी

विशेषज्ञों का कहना है कि घरेलू उपभोक्ता स्टॉक्स में मजबूत खरीदारी देखने को मिली है। कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, इंडिगो और मुथूट फाइनेंस जैसे स्टॉक्स ने 52-वीक हाई छुआ है। इसके अलावा डिफेंस और शिपिंग सेक्टर में भी निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है।

अमेरिकी बाजारों से सकारात्मक संकेत

बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए। डॉव जोन्स 383 अंक (0.92%) चढ़कर 41,964.63 पर बंद हुआ, S&P 500 में 1.08% की बढ़त रही, और Nasdaq 1.41% उछलकर 17,750.79 पर बंद हुआ। इससे भारतीय बाजार में भी निवेशकों का भरोसा बढ़ा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News