घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट

punjabkesari.in Monday, Nov 13, 2023 - 10:44 AM (IST)

मुंबईः एशियाई बाजारों के कमजोर रुख और विदेशी कोषों की सतत निकासी के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में गिरावट आई। बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 318.75 अंक गिरकर 64,940.70 पर आ गया। निफ्टी 82.8 अंक फिसलकर 19,442.75 पर रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, कोटक महिंद्रा बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर नुकसान में रहे। एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा और पावर ग्रिड के शेयर लाभ में रहे। 

अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। वहीं जापान का निक्की फायदे में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। शेयर बाजार 12 नवंबर को दिवाली के मौके पर एक घंटे के लिए मुहूर्त कारोबार में लिए खुले थे। यह सत्र एक नए संवत की शुरुआत का भी प्रतीक है। माना जाता है कि ‘मुहूर्त' या शुभ समय में कारोबार हितधारकों के लिए समृद्धि लाता है। हिंदू कैलेंडर वर्ष दिवाली से शुरू होता है, जिसे संवत कहते हैं। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने रविवार को 190.06 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News