सेंसेक्स 850 अंक गिरकर 80,750 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी 250 अंक लुढ़का

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 10:20 AM (IST)

मुंबईः हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन आज यानी गुरुवार, 22 मई को सेंसेक्स में 850 अंक की गिरावट है, ये 80,750 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 250 अंक नीचे 24,550 के स्तर पर है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में गिरावट है। पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा और HCL टेक सहित कुल 17 शेयर्स करीब 2.5% गिरे हैं। अडानी पोर्ट्स इंडसइंड बैंक और टाटा स्टील में मामूली तेजी है।

ग्लोबल मार्केट में गिरावट

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 332 अंक (0.89%) नीचे 36,967 पर और कोरिया का कोस्पी 35 अंक (1.34%) नीचे 2,590 पर कारोबार कर रहे हैं।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 78 अंक (0.33%) गिरकर 23,750 पर है। चीन के शंघाई कंपोजिट में मामूली गिरावट है, ये 3,386 पर कारोबार कर रहा है।
  • 21 मई को अमेरिका का डाउ जोन्स 816 अंक (1.91%) नीचे 41,860 पर, नैस्डेक कंपोजिट 270 अंक (1.41%) नीचे 18,873 पर और S&P 500 95 अंक (1.61%) नीचे 23 अंक नीचे 5,845 पर बंद हुए।

बुधवार को सेंसेक्स 410 अंक चढ़ा, निफ्टी में 130 अंक की तेजी रही

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार, 21 मई को सेंसेक्स 410 अंक चढ़कर 81,597 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 130 अंक की तेजी रही। ये 24,813 के स्तर पर बंद हुआ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News