ट्रंप की नई टैरिफ धमकी से अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट, Dow Jones 500 से अधिक अंक टूटा

punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 05:48 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः शुक्रवार (23 मई) को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक और धमाकेदार बयान ने वैश्विक बाजारों में हड़कंप मचा दी। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि यदि यूरोपीय संघ (EU) के साथ व्यापार वार्ता आगे नहीं बढ़ती, तो अमेरिका सभी यूरोपीय संघ से होने वाले आयात पर 50% टैरिफ लगाएगा। 

ट्रंप के इस बयान के तुरंत बाद अमेरिकी शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला। बाजार खुलते ही डाओ जोन्स में 500 से ज्यादा अंकों की गिरावट दर्ज की गई, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई है। उन्होंने Apple के उत्पादों पर भी टैरिफ लगाने की बात की थी, जिसने भी बाजार को प्रभावित किया। खबर लिखे जाने के समय डाओ जोन्स 584 अंक गिरा।

ट्रंप की इस धमकी ने एक बार फिर ट्रेड वॉर की चिंगारी को हवा दी है, जिससे बाजार में अनिश्चितता का माहौल बन गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यह नीति अमल में लाई गई तो अमेरिका और यूरोपीय अर्थव्यवस्थाओं के बीच गंभीर व्यापारिक तनाव उत्पन्न हो सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News