भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, 22 मई को क्यों क्रैश हुआ मार्केट, जानें 4 बड़े कारण

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 03:32 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः 22 मई को भारतीय शेयर बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई। वैश्विक बिकवाली और अमेरिका के बढ़ते वित्तीय घाटे को लेकर चिंताओं के बीच निवेशकों का भरोसा डगमगाया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1,004 अंक गिरकर 80,591 के स्तर तक फिसला, जबकि निफ्टी 304 अंक टूटकर 24,509 पर बंद हुआ। हालांकि बड़ी गिरावट के बाद बाजार संभला, कारोबार के अंत में सेंसेक्स 644 अंक गिरकर 80,951 के स्तर, जबकि निफ्टी 203 अंक टूटकर 24,609 पर बंद हुआ। 

NSE के सभी 13 सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में रहे। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर भी भारी दबाव दिखा। BSE पर लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप ₹3.18 लाख करोड़ कम हो चुका है।

शेयर बाजार में गिरावट की 4 बड़ी वजहें:

🔹 1. अमेरिका का बढ़ता फिस्कल डेफिसिट और बॉन्ड यील्ड में उछाल

अमेरिका में टैक्स कटौती और खर्च बढ़ाने के बजट प्रस्तावों से फेडरल घाटा बढ़ने की आशंका है। इससे बॉन्ड यील्ड में तेजी और बाजार में घबराहट देखी गई। मूडीज ने पहले ही अमेरिकी डेट आउटलुक को डाउनग्रेड किया है।

🔹 2. कमजोर ग्लोबल संकेत

अमेरिका के साथ एशियाई बाजार भी दबाव में रहे। जापान का निक्केई, साउथ कोरिया का कोस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग 1% से ज्यादा गिरे। अमेरिका का कर्ज संकट और कोविड मामलों में बढ़ोतरी भी चिंता की वजह बनी।

🔹 3. आईटी शेयरों में भारी दबाव

अमेरिका की आर्थिक अनिश्चितता का असर भारतीय आईटी कंपनियों पर पड़ा। निफ्टी आईटी इंडेक्स गिरा, टेक महिंद्रा, परसिस्टेंट, एचसीएल टेक और एमफैसिस के शेयरों में 2% से ज्यादा की गिरावट आई।

🔹 4. India VIX में उछाल

बाजार की अनिश्चितता दर्शाने वाला इंडेक्स India VIX आज 2.8% बढ़कर 18.04 तक पहुंच गया, जो निवेशकों के बीच बढ़ती घबराहट को दर्शाता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News