क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में तेजी, 7 दिनों में 73% से अधिक उछला पॉलिगॉन

punjabkesari.in Wednesday, Jul 20, 2022 - 01:01 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः क्रिप्टोकरेंसी मार्केट भी ग्लोबल मार्केट के साथ कदमताल करते हुए ऊपर जा रही है। लगातार दो दिन से क्रिप्टो मार्केट कैपिटलाइजेशन 1 ट्रिलियन डॉलर से ऊपर बना हुआ है। भारतीय समयानुसार सबुह 9:27 बजे तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 4.23 फीसदी बढ़त के साथ 1.07 ट्रिलियन डॉलर हो गया गया है। आज लगभग सभी क्रिप्टोकरेंसीज में अच्छा-खासा उछाल आया है।

बिटकॉइन 6.88 फीसदी की तेजी के साथ 23,419.77 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। यह एक सप्ताह में 20.25 फीसदी बढ़ा है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से यह स्थिर था या बहुत धीमी गति से बढ़ रहा था। दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम का प्राइस पिछले 24 घंटों में 2.67 प्रतिशत बढ़कर 1,558.24 डॉलर पर पहुंच गया है। बात करें पिछले 7 दिनों की तो ईथर में 48.14 फीसदी की जबरदस्त वृद्धि हुई है। क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज बिटकॉइन का प्रभुत्व 42.2% है तो इथेरियम का 17.9 फीसदी है।

टॉप 20 में 20% से अधिक उछाल वाली करेंसीज

इस सप्ताह मतलब पिछले 7 दिनों में मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 20 में से कई क्रिप्टोकरेंसीज़ ने 20 फीसदी से अधिक का जम्प लिया है। पॉलिगॉन में पिछले सात दिनों में 73.34 फीसदी बढ़ा है। आज यह 3.43 प्रतिशत बढ़कर 0.9385 डॉलर पर पहुंच गया है। बिटकॉइन पिछले 7 दिनों में 20.27%, इथेरियम 48.19%, BNB 20.13%, एक्सआरपी 20.82%, कार्डानो 25.16%, सोलाना 37.69%, पोल्काडॉट 24.08%, एवलॉन्च 48.94%, शिबा इनु 22.76%, रैप्ड बिटकॉइन 20.41%, यूनिस्वैप 34.57%, और लाइटकॉइन 21.86% बढ़ चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News