बिड़ला कॉरपोरेशन का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 32.7% बढ़कर 256.6 करोड़ रुपए पर
punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 03:19 PM (IST)

नई दिल्लीः एमपी बिड़ला समूह की कंपनी बिड़ला कॉरपोरेशन का एकीकृत शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही के लिए 32.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 256.6 करोड़ रुपए रहा है। मुनाफे में यह वृद्धि सीमेंट कारोबार से अधिक बिक्री मात्रा और प्राप्ति के कारण है। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 193.34 करोड़ रुपए रहा था। बिड़ला कॉरपोरेशन ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में छह प्रतिशत बढ़कर 2,814.91 करोड़ रुपए हो गई, जो 2023-24 की समान तिमाही में 2,654.44 करोड़ रुपए थी।
मार्च तिमाही में बिड़ला कॉरपोरेशन का खर्च 3.4 प्रतिशत बढ़कर 2,496.57 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी की कुल आमदनी (अन्य आय मिलाकर) मार्च तिमाही में 6.82 प्रतिशत बढ़कर 2,863.14 करोड़ रुपए रही है। पिछले वित्त वर्ष (2024-25) के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ 29.8 प्रतिशत घटकर 295.22 करोड़ रुपए रहा है, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 420.56 करोड़ रुपए था।