आज क्रिप्टोकरेंसी बाजार में उछाल लेकिन पिछले 7 दिनों की गिरावट हावी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 24, 2022 - 01:44 PM (IST)

नई दिल्लीः क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में आज उछाल देखने को मिला है। भारतीय समयानुसार सबुह 11 बजकर 12 मिनट तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 1.67 फीसदी बढ़त के साथ 1.03 ट्रिलियन डॉलर हो गया है। बिटकॉइन और इथेरियम समेत लगभग सभी बड़ी क्रिप्टोकरेंसीज में हल्की बढ़त हुई है।

Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन 1.77 फीसदी की तेजी के साथ 21,449.51 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। पिछले 7 दिनों में यह कॉइन 11.05 फीसदी गिरा है। दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम का प्राइस पिछले 24 घंटों में 3.47 प्रतिशत बढ़कर 1,640.16 डॉलर पर पहुंच गया है। बात करें पिछले 7 दिनों की तो ईथर में 14.13 फीसदी की गिरावट आई है। क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज बिटकॉइन का प्रभुत्व 39.8 प्रतिशत है तो इथेरियम का 19.9 फीसदी है।

किस क्रिप्टोकरेंसी का क्या हाल

-बीएनबी (BNB) – प्राइस: $299.26, बदलाव: +0.84%
-एक्सआरपी (XRP) – प्राइस: $0.3434, बदलाव: +2.35%
-कार्डानो (Cardano – ADA) – प्राइस: $0.4585, बदलाव: +1.94%
-सोलाना (Solana – SOL) – प्राइस: $35.07, बदलाव: +1.36%
-डोज़कॉइन (Dogecoin – DOGE) – प्राइस: $0.06795, बदलाव: +0.51%
-पोल्काडॉट (Polkadot – DOT) – प्राइस: $7.56, बदलाव: +3.83%
-शिबा इनु (Shiba Inu) – प्राइस: $0.00001323, बदलाव: +1.66%
-एवलॉन्च (Avalanche) – प्राइस: $23.33, बदलाव: +5.41%
-पॉलिगॉन (Polygon – MATIC) – प्राइस: $0.8181, बदलाव: +2.27%


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News