कोरोना संकट से  रियल एस्टेट सेक्टर को झटका, सेल में आई भारी गिरावट

punjabkesari.in Tuesday, Oct 13, 2020 - 11:02 AM (IST)

नोएडाः रियल एस्टेट सेक्टर पहले ही संकट के दौर से गुजर रहा था और अब कोरोना वायरस ने रही सही कसर पूरी कर दी है। प्रॉपर्टी कंसल्टैंट Anarock की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल के पहले नौ महीनों में कोविड-19 महामारी ने इस सेक्टर को बुरी तरह प्रभावित किया है। पिछले साल के पहले 9 महीनों की तुलना में इस साल पूरे देश में रियल एस्टेट की बिक्री में 43 फीसदी कमी आई है।

देश के सात टॉप शहरों बेंगलूरु, एनसीआर, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई में पिछले नौ महीनों में 88,730 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी बिकी। पिछले साल यह आंकड़ा 1,54,320 करोड़ रुपए था। इस तरह इस बार इसमें 65,590 करोड़ रुपए की कमी आई है। एनसीआर में इस दौरान कुल बिक्री 9,430 करोड़ रुपए रही जबकि पिछले साल 24,860 करोड़ रुपए की बिक्री हुई थी। इस तरह इसमें 62 फीसदी की कमी आई थी।

NCR के शहरों का हाल
गुडगांव में इस साल अब तक केवल 3,800 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी बिकी है जबकि पिछले साल इस दौरान 10,136 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी बिकी थी। एनसीआर के शहरों में गुड़गांव में ही सबसे अधिक बिक्री प्रभावित हुई है। नोएडा में साल के पहले नौ महीनों में प्रॉपर्टी की बिक्री 1519 करोड़ रुपए रही जबकि पिछले साल यह 3899 करोड़ रुपए रही थी।

ग्रेटर नोएडा में पिछले साल पहले नौ महीनों के दौरान प्रॉपर्टी की बिक्री 5723 करोड़ रुपए रही थी जबकि इस बार यह केवल 2066 करोड़ रुपए पर आ गई। गाजियाबाद में पिछले साल सिंतबर तक बिक्री 2845 करोड़ रुपए रही थी जबकि इस बार यह घटकर 1055 करोड़ रुपए पर आ गई। दिल्ली में भी प्रॉपर्टी की बिक्री 1364 करोड़ रुपए से घटकर 655 करोड़ रुपए रह गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News