लगातार विदेशी मुद्रा भंडार में आ रही गिरावट, गोल्ड रिजर्व भी फिसला

punjabkesari.in Saturday, Apr 30, 2022 - 10:54 AM (IST)

मुंबईः देश का विदेशी मुद्रा भंडार (एफसीए) 22 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 3.271 अरब डॉलर घटकर 600.423 अरब डॉलर रह गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार इससे पहले, 15 अप्रैल को समाप्त सप्ताह के दौरान भी इसमें 31.1 करोड़ डॉलर की कमी आई थी और यह घटकर 603.694 अरब डॉलर रह गया था। 

विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां (एफसीए) घटने की वजह से हुई जो कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। आंकड़ों के अनुसार 22 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में एफसीए 2.835 अरब डॉलर घटकर 533.933 अरब डॉलर रह गया। डॉलर में अभिव्यक्त किए जाने वाले विदेशी मुद्रा अस्तियों में विदेशी मुद्रा संपत्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्रा के घट-बढ़ को भी शामिल किया जाता है। आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य सप्ताह के दौरान देश का स्वर्ण भंडार 3.77 करोड़ डॉलर घटकर 42.768 अरब डॉलर पर पहुंच गया। 

आरबीआई ने कहा कि इस सप्ताह अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 3.3 करोड़ डॉलर घटकर 18.662 अरब डॉलर रह गया। आंकड़ों के अनुसार, आईएमएफ में रखे गए देश का मुद्रा भंडार 2.6 करोड़ डॉलर घटकर 5.060 अरब डॉलर पर आ गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News