Gold ETF से निवेशकों ने बनाई दूरी, अप्रैल में लगातार दूसरी बार की निकासी

punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 05:15 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) में अप्रैल 2025 में भारत में निवेशकों ने लगातार दूसरे महीने पैसे निकाले हैं जबकि वैश्विक स्तर पर निवेश में तेजी देखी गई है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के अनुसार, अप्रैल 2025 में भारत में गोल्ड ईटीएफ से ₹5.82 करोड़ की शुद्ध निकासी हुई, जो मार्च में ₹77.21 करोड़ थी। हालांकि, सोने की कीमतों में तेजी के चलते गोल्ड ईटीएफ का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) अप्रैल के अंत तक ₹61,422.19 करोड़ तक पहुंच गया, जो मार्च में ₹58,887.99 करोड़ था।

वैश्विक स्तर पर निवेश में तेजी

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) के अनुसार, अप्रैल 2025 में वैश्विक गोल्ड ईटीएफ में $11.2 बिलियन (115.3 टन) का निवेश हुआ, जो मार्च 2022 के बाद सबसे अधिक है। इससे वैश्विक गोल्ड ईटीएफ का AUM बढ़कर $379 बिलियन हो गया और होल्डिंग्स 3,561 टन तक पहुंच गईं, जो अगस्त 2022 के बाद सबसे ऊंचा स्तर है।

चीन में निवेशकों की बढ़ती रुचि

अप्रैल 2025 में गोल्ड ईटीएफ में सबसे अधिक निवेश एशिया से आया, विशेष रूप से चीन से। चीन में अकेले $6.8 बिलियन (64.8 टन) का निवेश हुआ, जो वैश्विक कुल का 65% है। 

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News