मुहूर्त ट्रेडिंग 2025: सेंसेक्स 260 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,900 पर
punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 02:00 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय निवेशकों के लिए शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग एक शुभ अवसर माना जाता है, क्योंकि इस दिन से नए हिंदू वित्तीय वर्ष की शुरुआत होती है। ये ऐसा मौका होता है, जब बाजार के निवेशक नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत सकारात्मकता और समृद्धि की कामना के साथ करते हैं। नए हिंदू वित्तीय वर्ष (संवत 2082) की शुरुआत के मौके पर अपनी वार्षिक परंपरा के अनुरूप आज दिवाली के अवसर पर मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) का स्पेशल सेशन आयोजित किया जा रहा है। मुहूर्त ट्रेडिंग में एक घंटे का विशेष ट्रेडिंग सत्र भारतीय शेयर बाजारों BSE, NSE और कमोडिटी एक्सचेंजों (MCX और NCDEX) द्वारा आयोजित किया जाता है। यह सत्र मुख्य रूप से प्रतीकात्मक परंपराओं से जुड़ा हुआ है।
निफ्टी 25,900 अंक के ऊपर खुला। इन्फोसिस और स्विगी के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी आई है। सेंसेक्स भी 200 अंक से अधिक की तेजी के साथ खुला। 1.50 बजे सेंसेक्स 250.17 अंक यानी 0.30% तेजी के साथ 84,613.54 अंक पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी 62.40 अंक यानी 0.24% तेजी के साथ 25,905.55 अंक पर ट्रेड कर रहा है।
NSE और BSE ने घोषणा की है कि भारतीय शेयर बाजार मंगलवार, 21 अक्टूबर को दिवाली के अवसर पर एक विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र के लिए खुलेंगे, जिसका समय दोपहर 01:45 PM से 02:45 PM तक रहेगा और प्री-ओपनिंग विंडो 01:30 PM से 01:45 PM तक चलेगी। यह विशेष सत्र ऐसे समय में आयोजित हो रहा है जब बाजार ने 20 अक्टूबर को लगातार चौथे सत्र में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें निफ्टी 50 ने आधे फीसदी की बढ़त के साथ 25,800 का स्तर पार किया था, और इस महीने अब तक इंडेक्स में 1,300 पॉइंट्स से अधिक की तेजी आई है। ऐतिहासिक रूप से पिछले सात वर्षों से मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन बाजार में लगातार तेजी दर्ज की गई है, जिससे आज भी बाजार में तेजी बने रहने की उम्मीद है।