शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स 400 अंक मजबूत
punjabkesari.in Monday, May 08, 2023 - 10:14 AM (IST)

नई दिल्लीः मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी रही। BSE सेंसेक्स करीब 400 अंकों की मजबूती के साथ 61400 के पार ट्रेड कर रहा है। इसी तरह निफ्टी भी 100 अंक उछलकर 18150 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। बाजार की तेजी में रियल्टी, बैंकिंग और ऑटो स्टॉक्स सबसे आगे हैं।
निफ्टी में इंडसइंड बैंक का शेयर 3.3% की मजबूती के साथ इंडेक्स में टॉप गेनर है जबकि कोल इंडिया नतीजों के बाद करीब ढाई फीसदी टूट गया है। इससे पहले शुक्रवार घरेलू मार्केट में जोरदार बिकवाली देखने को मिली थी। BSE सेंसेक्स 694 अंक नीचे 61,054 पर बंद हुआ था।