सेंसेक्स 409 अंक चढ़कर 80,567 पर हुआ बंद, निफ्टी में 24,700 के पार
punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 03:32 PM (IST)

मुंबईः हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज यानी बुधवार, 3 सितंबर को सेंसेक्स 409 अंक चढ़कर 80,567 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी में भी 135 अंक की तेजी रही, ये 24,715 के स्तर पर बंद हुआ।
ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार
- एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.60% नीचे 42,055 पर और कोरिया का कोस्पी 0.35% चढ़कर 3,183 पर कारोबार कर रहा।
- हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.42% नीचे 25,388 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.96% गिरकर 3,820 पर कारोबार कर रहा।
- 2 सितंबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.55% गिरकर 45,296 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 0.82% और S&P 500 में 0.69% की गिरावट रही।
कल 206 अंक गिरा था बाजार
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज यानी मंगलवार, 2 सितंबर को सेंसेक्स 206 अंक गिरकर 80,157 के स्तर पर बंद हुआ। सुबह इसमें करीब 400 अंकों की तेजी थी। निफ्टी में भी 45 अंक की गिरावट रही, ये 24,579 के स्तर पर बंद हुआ।