2 दिनों की गिरावट पर लगा ब्रेक, सोने की कीमतों में उछाल, 1200 रुपए से ज्यादा महंगा हुआ Gold
punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2024 - 05:58 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद 27 नवंबर को सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखी गई। घरेलू बाजार में आज सोना 1,200 रुपए से ज्यादा मजबूत हुआ है। MCX पर सोने का भाव 76,078 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। मंगलवार को यह 74,852 के निचले स्तर पर था। पिछले हफ्ते सोना 77,685 रुपए प्रति 10 ग्राम के शिखर पर पहुंचा था।
डॉलर और रुपए का प्रभाव
ग्लोबल मार्केट में डॉलर इंडेक्स में कमजोरी के चलते सोने की कीमतों को सहारा मिला है। इसके अलावा, रुपए की कमजोरी ने भी घरेलू बाजार में सोने को महंगा कर दिया। आज कारोबार के दौरान रुपया 84.44 डॉलर के निचले स्तर पर पहुंच गया, जिससे आयातित सोने की कीमत बढ़ गई।
घरेलू बाजार में हाजिर और फ्यूचर कीमतें
Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के मुताबिक, सोना 24 कैरेट (999) बुधवार को 76,143 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जो मंगलवार के 75,690 रुपए से ऊपर है। MCX पर दिसंबर गोल्ड फ्यूचर 76,078 रुपए के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
ग्लोबल मार्केट में रुझान
ग्लोबल मार्केट में भी सोने की कीमतों में तेजी है। स्पॉट गोल्ड 2,653.82 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया। यह पिछले हफ्ते 6% की बढ़त के बाद अब भी मजबूती बनाए हुए है। अक्टूबर में यह 2,801.80 डॉलर के रिकॉर्ड हाई पर था।
पिछले 20 महीनों में सोने के लिए यह सबसे मजबूत सप्ताह रहा, जिससे निवेशकों के लिए सोना एक बार फिर सुरक्षित निवेश विकल्प बन गया है।