GOLD Latest Price: सोने की कीमतों में आया बड़ा बदलाव, विशेषज्ञों ने की बड़ी भविष्यवाणी

punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 12:23 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार (16 मई 2025) को सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक भाव $3,255 का उच्चतम स्तर छूने के बाद गिरावट दर्ज की गई और वर्तमान में लगभग 3,220 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। हालांकि, कल के निचले स्तर $3,120 से यह लगभग $100 की तेजी दिखा चुका है लेकिन तकनीकी विश्लेषण के अनुसार बाजार में अभी भी कमजोरी के संकेत हैं। 

अमेरिका द्वारा यूके और चीन के साथ व्यापार सौदों की घोषणा के बाद इस महीने सोने की कीमतों में मुनाफावसूली देखी गई है और संकेत दिया गया है कि यह आने वाले दिनों में कई अन्य प्रमुख ट्रेड पार्टनर्स के साथ सौदे पर मुहर लगा सकता है। ट्रेड वॉर की चिंता कम होने के अलावा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में कटौती की उम्मीद कमजोर होने से भी सोने की कीमतों पर दबाव पड़ रहा है।  

घेरलू बाजार में भी सोना लाल निशान पर ट्रेड करता दिखा है। शुरुआती कारोबार में एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोना वायदा गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया। 5 जून 2025 की डिलीवरी वाला सोना 0.04 फीसदी या 39 रुपए की गिरावट के साथ 93,130 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, 5 अगस्त 2025 की डिलीवरी वाला सोना 0.09 फीसदी या 80 रुपए की गिरावट के साथ 93,864 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा।

विशेषज्ञ की राय

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की उपाध्यक्ष अक्षा कांबोज ने कहा, “अमेरिका में बॉन्ड यील्ड में वृद्धि और फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में कटौती की उम्मीदों में नरमी के चलते वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों पर और दबाव बन सकता है, जिसका असर एमसीएक्स पर भी देखने को मिल सकता है।”
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News