SIM Card से जुड़ी बड़ी खबर, मुसीबत में फंस सकते हैं आप, जानें नए टेलीकॉम Rules

punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 06:10 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आप अपना सिम कार्ड किसी और को इस्तेमाल करने के लिए देते हैं, तो आप बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। दूरसंचार विभाग (Telecom Department) ने इसको लेकर एडवाइजरी जारी की है। नए टेलीकॉम कानून (New Telecom Rules) के तहत, अगर आपके सिम कार्ड का उपयोग किसी फ्रॉड (SIM Fraud) या अवैध गतिविधि के लिए किया जाता है, तो इसके लिए आपको भी जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

कड़े नियम, भारी सजा
🔹 3 साल तक की सजा और 50 लाख रुपए तक का जुर्माना हो सकता है।
🔹 नकली दस्तावेजों पर सिम लेना अपराध माना जाएगा।
🔹 IP एड्रेस छिपाकर किए गए अपराधों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
🔹 किसी ऐप के जरिए फर्जी नंबर से कॉल करना और अपना नंबर छुपाना गैर-जमानती अपराध।

अगर आपके नाम पर जारी सिम कार्ड कोई और इस्तेमाल कर रहा है, तो तुरंत इसकी जांच करें और सतर्क रहें। सिम कार्ड का सुरक्षित उपयोग करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

कैसे कर सकते हैं पता?

  • टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने एक पोर्टल जारी किया था जिसकी मदद से आप यह पता लगा सकते हैं कि आपके नाम पर कितनी सिम चल रही हैं।
  • इसके लिए आपको सबसे पहले tafcop.sancharsaathi.gov.in पर जाना होगा।
  • यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा।
  • इसके बाद आपके पास एक OTP आएगा। इसे दर्ज करें।
  • फिर आपके सामने सारी जानकारी आ जाएगी कि आपकी आईडी से कितने नंबर लिंक हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News