New Rule From January 1st: दो दिन बाद बदल जाएंगे UPI, पैन, सैलरी से जुड़े नियम, 1 जनवरी से होंगे कई बड़े बदलाव

punjabkesari.in Monday, Dec 29, 2025 - 06:04 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः साल 2025 खत्म होने में अब सिर्फ दो दिन बाकी हैं और इसके साथ ही नए साल 2026 की शुरुआत होने जा रही है। नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2026 से कई अहम वित्तीय नियमों में बदलाव लागू हो जाएंगे, जिनका सीधा असर आम आदमी की जेब और रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ेगा। इनमें यूपीआई से जुड़े नियम, पीएम किसान योजना, 8वां वेतन आयोग, आधार-पैन लिंक और ईंधन की कीमतों से जुड़े बदलाव शामिल हैं। आइए जानते हैं 1 जनवरी से क्या-क्या बदलने जा रहा है।

UPI और डिजिटल पेमेंट

साइबर फ्रॉड पर लगाम कसने के लिए यूपीआई और अन्य डिजिटल पेमेंट से जुड़े नियम सख्त किए जा रहे हैं। बैंक खाते से जुड़े यूपीआई लेन-देन में मोबाइल सिम वेरिफिकेशन के नियम और कड़े होंगे, ताकि ऑनलाइन ठगी और फर्जी लेन-देन पर रोक लगाई जा सके।

यह भी पढ़ें: Silver Rate Down: औंधे मुंह गिरी चांदी, कीमतों में आई बड़ी गिरावट, 1kg चांदी की कीमत अब रह गई इतनी

पीएम किसान योजना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले किसानों के लिए अब यूनिक किसान आईडी अनिवार्य कर दी जाएगी। इसका मकसद फर्जी लाभार्थियों की पहचान करना और पात्र किसानों तक योजना का लाभ सुनिश्चित करना है।

8वां वेतन आयोग

1 जनवरी 2026 से 8वां वेतन आयोग लागू हो जाएगा। इसके तहत केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स की सैलरी और पेंशन में बढ़ोतरी होगी। हालांकि, संशोधित वेतन का भुगतान बाद में एरियर के साथ किया जाएगा।

आधार-पैन लिंक

आधार और पैन को लिंक करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2025 है। अगर तय समय सीमा तक लिंक नहीं किया गया, तो 1 जनवरी 2026 से पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा, जिससे बैंकिंग और टैक्स से जुड़े कई काम अटक सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Share Market Down: लाल निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, इन 5 कारणों से सेंसेक्स-निफ्टी फिसले 

1 जनवरी से ये बदलाव भी होंगे लागू

हर महीने की तरह एलपीजी गैस सिलेंडर, पीएनजी, सीएनजी और एटीएफ (विमान ईंधन) की नई कीमतें 1 जनवरी को जारी होंगी, जो पूरे महीने लागू रहेंगी। इसके अलावा, कई ऑटोमोबाइल कंपनियां भी नए साल से गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News