नए साल के पहले IndiGo लेकर आई तगड़ा ऑफर, 1,199 रुपए से कर सकेंगे हवाई सफर, जानें क्या है पूरा प्लान

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 11:45 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत की प्रमुख एयरलाइनों में से एक इंडिगो अपने ग्राहकों को बेहतरीन ऑफर्स प्रदान करने के लिए जानी जाती है। इस बार इंडिगो ने एक खास 'गेटअवे सेल' की घोषणा की है, जिसमें यात्रियों को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर आकर्षक छूट दी जा रही है। यह शानदार ऑफर 25 दिसंबर 2024 तक उपलब्ध रहेगा।

ये है आखिरी तारीख

इसमें यात्री 23 जनवरी से 30 अप्रैल, 2025 तक की यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। डोमेस्टिक यात्रा के लिए किराया 1,199 रुपए से शुरू है। वहीं इंटरनेशनल उड़ानों का किराया 4,499 रुपए से शुरू है। ऐसे में आपके लिए यह शानदार मौका है। इसके अलावा इंडिगो कुछ 6E ऐड-ऑन पर 15% तक की बचत भी दे रहा है।

इन चीजों का भी उठाएं लाभ

इसमें प्रीपेड एक्सेस बैगेज ऑप्शन (15kg, 20kg, और 30kg), स्टैंडर्ड सीट सिलेक्शन और इमरजेंसी XL सीटें शामिल हैं। इन ऐड-ऑन की कीमत घरेलू उड़ानों के लिए 599 रुपये और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए 699 रुपए से शुरू है। इंडिगो ने अपनी बुकिंग पर और अधिक बचत के लिए Federal Bank के साथ कोलैब किया है।

क्रेडिट कार्ड पर एक्स्ट्रा बेनिफिट

अगर आप Federal Bank के क्रेडिट कार्ड से बुकिंग करते हैं, तो आपको घरेलू उड़ानों पर 15% और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 10% की छूट मिलेगी। यह ऑफर 31 दिसंबर, 2024 तक वैध है. अगर आप भी छुट्टी का मन बना रहे है तो यही समय है, सही समय है। टिकट बुकिंग के लिए इंडिगो की वेबसाइट पर जा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News