शापूरजी पालोनजी का गुरुग्राम में नई आवासीय परियोजना से 1,400 करोड़ रुपए का बिक्री लक्ष्य

punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 05:05 PM (IST)

नई दिल्लीः रियल एस्टेट कंपनी शापूरजी पालोनजी रियल एस्टेट (एसपीआरई) ने क्रीवा और एएसके प्रॉपर्टी फंड के साथ साझेदारी में बृहस्पतिवार को गुरुग्राम में 1,400 करोड़ रुपए की बिक्री क्षमता वाली एक लक्जरी आवासीय परियोजना शुरू की। शापूरजी पालोनजी रियल एस्टेट (एसपीआरई) ने पिछले साल अक्टूबर में गुरुग्राम के सेक्टर-46 में 1.75 एकड़ में फैली एक आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए कनोडिया समूह के रियल एस्टेट उद्यम क्रीवा के साथ एक संयुक्त उद्यम बनाया था। 

बृहस्पतिवार को, एसपीआरई ने प्रमुख शहरों में मजबूत आवास मांग को भुनाने के लिए अपनी विस्तार योजना के तहत 198 इकाइयों वाली इस नई परियोजना ‘द ड्यूलिस' को पेश किया। एसपीआरई ने बयान में कहा, “इस परियोजना से अगले पांच वर्षों में 1,400 करोड़ रुपये से अधिक का अनुमानित कुल कारोबार होने की उम्मीद है।” इस परियोजना में दो टावर हैं, जिनमें से प्रत्येक की ऊंचाई लगभग 150 मीटर है, और इसमें 198 अपार्टमेंट हैं। फ्लैट का आकार 2,850 से 3,600 वर्ग फुट तक है। 

शापूरजी पालोनजी रियल एस्टेट (एसपीआरई) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और जॉयविले शापूरजी हाउसिंग के प्रबंध निदेशक (एमडी) श्रीराम महादेवन ने कहा, “हम ‘द ड्यूलिस' के साथ एक ऐसे उत्पाद के उच्च-संभावित सूक्ष्म-बाजार में प्रवेश कर रहे हैं जो स्थान, पैमाने और गुणवत्ता को जोड़ता है।” उन्होंने कहा, “यह गुरुग्राम में लक्जरी आवास के भविष्य में एक दीर्घकालिक निवेश है, जो उन भागीदारों द्वारा समर्थित है जो मूल्य सृजन और समय पर आपूर्ति के लिए हमारे दृष्टिकोण को साझा करते हैं।” 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News