Adani Group का नाम जुड़ते ही इस कंपनी के शेयर में आई जबरदस्त तेजी, पढ़ें क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 05:18 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः स्टार सीमेंट्स के शेयरों में बुधवार को बड़ी तेजी देखी गई। बीएसई पर कंपनी का शेयर 9% चढ़कर ₹222.95 पर बंद हुआ। यह उछाल मीडिया रिपोर्ट्स के बाद आया, जिनमें कहा गया था कि अडानी ग्रुप की अंबुजा सीमेंट्स स्टार सीमेंट्स के अधिग्रहण को लेकर बातचीत कर रही है। हालांकि, स्टार सीमेंट्स ने इन रिपोर्ट्स को सिरे से खारिज करते हुए इसे मात्र अटकलें बताया और कहा कि ऐसी कोई चर्चा नहीं हो रही है।
पूर्वोत्तर में अडानी की संभावित रणनीति
स्टार सीमेंट्स पूर्वोत्तर भारत की एक प्रमुख सीमेंट कंपनी है, जिसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 7.7 मिलियन टन (MTPA) है। कंपनी के पास मेघालय में एक मुख्य संयंत्र और चार ग्राइंडिंग इकाइयां हैं। 2030 तक कंपनी अपनी उत्पादन क्षमता को 25 MTPA तक बढ़ाने की योजना बना रही है। यदि अडानी ग्रुप इसका अधिग्रहण करता है, तो यह क्षेत्र में उसकी स्थिति को मजबूत करेगा।
अडानी ग्रुप का सीमेंट विस्तार
अंबुजा सीमेंट्स अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए आक्रामक रूप से अधिग्रहण कर रही है। अगस्त 2024 में अंबुजा ने दक्षिण भारत में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए पेना सीमेंट इंडस्ट्रीज का ₹10,422 करोड़ में अधिग्रहण किया। कंपनी ने 2028 तक 140 MTPA उत्पादन क्षमता हासिल करने का लक्ष्य तय किया है।
भारत में सीमेंट उद्योग में सबसे बड़ी कंपनी फिलहाल आदित्य बिड़ला ग्रुप की अल्ट्राटेक सीमेंट है। अंबुजा सीमेंट्स और अल्ट्राटेक के बीच यह प्रतिस्पर्धा देश के सीमेंट बाजार को और दिलचस्प बना रही है।