Fast Food Sector Merger: फास्ट-फूड सेक्टर में अब तक का सबसे बड़ा मर्जर, झूम उठे इस कंपनी के शेयर
punjabkesari.in Friday, Jan 02, 2026 - 11:41 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः केएफसी और पिज्जा हट की ऑपरेटर कंपनी सफायर फूड्स इंडिया लिमिटेड अब देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड (DIL) में मर्ज होने जा रही है। इसे पिज्जा-बर्गर सेगमेंट का अब तक का सबसे बड़ा मर्जर माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह डील ऐसे समय में हो रही है जब देश में फास्ट-फूड फ्रेंचाइजी को घटती बिक्री और मार्जिन पर दबाव का सामना करना पड़ रहा है।
महंगाई और बदलती उपभोक्ता आदतें
बढ़ती महंगाई के चलते उपभोक्ता बाहर खाने के बजाय घर पर खाना ऑर्डर करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसका असर क्विक-सर्विस रेस्टोरेंट (QSR) सेक्टर की ग्रोथ पर पड़ा है। ऐसे माहौल में कंपनियां अपने ऑपरेशंस मजबूत करने और लागत में बचत के लिए बड़े मर्जर की ओर बढ़ रही हैं।
यह भी पढ़ें: सोने-चांदी में तेजी जारी, आज इतना महंगा हुआ 10g सोना
डील की शर्तें और संभावित फायदे
प्रस्तावित डील के तहत देवयानी इंटरनेशनल, सफायर फूड्स के हर 100 शेयर के बदले 177 शेयर जारी करेगी। कंपनी को उम्मीद है कि संयुक्त इकाई के संचालन के दूसरे पूरे वर्ष से सालाना 210 करोड़ से 225 करोड़ रुपए तक का फायदा होगा। इसके अलावा, ग्रुप की कंपनी आर्कटिक इंटरनेशनल मौजूदा प्रमोटरों से सफायर फूड्स की करीब 18.5 फीसदी पेड-अप इक्विटी का अधिग्रहण करेगी, जिसमें किसी वित्तीय निवेशक को हिस्सेदारी सौंपने का विकल्प भी शामिल है।
मर्जर प्रक्रिया में लगेगा समय
इस मर्जर को प्रभावी होने से पहले कई नियामकीय और वैधानिक मंजूरियां लेनी होंगी। इनमें स्टॉक एक्सचेंज, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI), राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) के साथ-साथ दोनों कंपनियों के शेयरधारकों और लेनदारों की स्वीकृति शामिल है। इन सभी प्रक्रियाओं को पूरा होने में करीब 12 से 15 महीने का समय लग सकता है।
बढ़ेगा मुकाबला, बनेगी बड़ी QSR कंपनी
यम ब्रांड्स की साझेदार कंपनियां भारत और विदेशों में 3,000 से अधिक आउटलेट संचालित करती हैं, जिनमें केएफसी और पिज्जा हट के डाइन-इन रेस्टोरेंट शामिल हैं। भारतीय बाजार में इनका सीधा मुकाबला मैकडॉनल्ड्स और डोमिनोज पिज्जा के भारतीय संचालकों वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड और जुबिलेंट फूडवर्क्स से है। मर्जर पूरा होने के बाद देवयानी इंटरनेशनल देश की सबसे बड़ी QSR कंपनियों में शामिल हो जाएगी।
कंपनी प्रबंधन का बयान
देवयानी इंटरनेशनल के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष रवि जयपुरिया ने कहा कि देवयानी इंटरनेशनल और सफायर फूड्स का मर्जर कंपनी की विकास यात्रा में एक अहम और निर्णायक कदम है। इससे पूरे भारतीय बाजार में केएफसी और पिज्जा हट ब्रांड के फ्रेंचाइजी अधिकार देवयानी को मिल जाएंगे, जबकि श्रीलंका में कंपनी की अंतरराष्ट्रीय मौजूदगी भी और मजबूत होगी।
यह भी पढ़ें: नया साल आते ही ऑर्डर की रफ्तार तेज, आधी रात को लोगों ने अचानक क्या मंगाना शुरू कर दिया?
शेयर बाजार में दिखा असर
इस बड़े ऐलान के बाद शेयर बाजार में भी इसका असर दिखा। देवयानी इंटरनेशनल के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली और यह करीब 8 फीसदी तक उछल गया। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, शेयर इंट्रा-डे में 159.45 रुपए तक पहुंच गया। हालांकि बाद में यह करीब डेढ़ फीसदी की बढ़त के साथ 150.45 रुपए के आसपास कारोबार करता दिखा।
