सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जानिए आज का भाव

punjabkesari.in Tuesday, May 12, 2015 - 04:51 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आई मामूली गिरावट के बीच डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर पडऩे तथा स्थानीय मांग स्थिर रहने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना वायदा 102 रुपए बढ़कर 27,161 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। 
 
वैश्विक बाजार में कमजोर रुख के बीच कारोबारियों द्वारा अपना स्टाक बढ़ाए जाने से मल्टी कमोडिटी एक्सचेज में आज चांदी वायदा 123 रुपए बढ़कर 38,314 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया। एमसीएक्स में चांदी का सितंबर सौदा 223 रुपए अथवा 0.32 फीसद बढ़कर 38,314 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया।
 
सिंगापुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 0.07 फीसदी टूटकर 1182.83 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमरीकी सोना वायदा भी 0.06 प्रतिशत कमजोर होकर 1182.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका में गैर-कृषि क्षेत्र के रोजगार के मजबूत आंकड़े आने से अमरीकी फेडरल रिजर्व द्वारा जून में ब्याज दर में बढ़ौत्तरी की संभावना बढ़ी है जिससे दोनों कीमती धातुओं पर दबाव पड़ा है। 
 
उल्लेखनीय है कि अमरीकी में बेरोजगारी पिछले सात साल के निचले स्तर पर आ गई है जिससे अमरीकी अर्थव्यवस्था के वापस पटरी पर आने के संकेत मिले हैं। कारोबारी सत्र के दौरान सिंगापुर में चांदी हाजिर भी 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16.20 डॉलर प्रति औंस पर रही। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News