Gold Price Crash: सोना खरीदने वालों को बड़ी राहत, 92000 से फिसला रेट, आज इतनी गिरी कीमतें
punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 10:14 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः गुरुवार को सोना खरीदने वालों को बड़ी राहत मिली है। आज कीमतों में भारी गिरावट आई है और ये 92000 के लेवल से फिसल गया है। MCX पर सोने की कीमत 0.86 फीसदी गिरावट के साथ 91,475 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 1.19 फीसदी लुढ़की है, ये 94,330 रुपए प्रति किग्रा पर है।
बुधवार को सोने का भाव
बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 650 रुपए घटकर 96,850 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, पिछले बाजार सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 97,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रही थी। वहीं 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव बुधवार को 700 रुपए घटकर 96,400 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गया। मंगलवार को यह 97,100 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा था।
अबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) चिंतन मेहता ने कहा, ‘‘व्यापार तनाव कम होने से सोने की कीमतों में गिरावट जारी है, क्योंकि प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं अमेरिका के साथ व्यापार समझौते कर रही हैं। चीन भी ऐसा करने वाले देशों में शामिल हो गया है जैसा कि दोनों देश एक-दूसरे के सामान पर शुल्क में 90 दिन की कटौती पर सहमत हो गए हैं।''