सैंसेक्स 517.22 अंकों की बढ़त के साथ 27975.86 पर बंद

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2015 - 05:15 PM (IST)

मुंबईः यमन पर सऊदी अरब और सहयोगी खाड़ी देशों के जारी हवाई हमले के बावजूद चालू वित्त वर्ष की समाप्ति पर आर्थिक विकास के बेहतर आंकड़े आने की उम्मीद में हुई चौतरफ़ लिवाली की बदौलत शेयर बाजार में पिछले आठ दिनों की गिरावट पर आज ब्रेक लग गया और बीएसई का सैंसेक्स 517 अंक की छलांग लगाकर 27975.86 अंक तथा एनएसई का निफ्टी 151 अक उछलकर 8492.30 अंक पर बंद हुआ।
 
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 517.22 अंक अर्थात 1.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27975.86 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 150.90 अंक यानि 1.81 प्रतिशत बढ़कर 8450 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 8492.30 अंक पर रहा। 
 
विश्लेषकों की मानें तो 31 मार्च को समाप्त हो रहे वित्त वर्ष 2014-15 के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े जारी होने है। आधार वर्ष में परिवर्तन करने से देश के आर्थिक विकास दर में बढ़ौतरी होने की उम्मीद से उत्साहित निवेशकों की काबरदस्त लिवाली की बदौलत बाजार में लगातार आठ दिन की गिरावट के बाद तेकाी देखी जा रही है। 
 
साथ ही विदेशी बाजारों खासकर एशिया बाजारों की मकाबूती से भी बीएसई और एनएसई को बढ़त बनाने में मदद मिली है। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.52 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.51 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.52 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसैंग 1.51 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 2.62 प्रतिशत की बढ़त पर रहे। बीएसई में कुल 2883 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 2042 फ़ायदे में और 753 नुकसान में रहे जबकि 88 में स्थिरता दर्का की गई। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News