रुपया नौ पैसे की बढ़त के साथ 83.44 प्रति डॉलर पर

punjabkesari.in Thursday, Apr 04, 2024 - 05:20 PM (IST)

मुंबईः अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे की बढ़त के साथ 83.44 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुख और उत्साहजनक वृहत आर्थिक आंकड़ों से रुपए की विनिमय दर में बढ़त रही। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशों में प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले कमजोर अमेरिकी डॉलर ने भी घरेलू इकाई को समर्थन दिया। 

हालांकि, कच्चे तेल की ऊंची कीमतों और विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार निकासी ने तेज बढ़त को सीमित कर दिया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.44 प्रति डॉलर पर खुला। दिन के कारोबार में यह 83.42 के उच्चस्तर और 83.46 प्रति डॉलर के निचले स्तर के बीच घट-बढ़ के बाद अंत में नौ पैसे की बढ़त के साथ 83.44 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। बुधवार को रुपया 11 पैसे की गिरावट के साथ 83.53 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। 

बीएनपी पारिबा बाय शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि कच्चे तेल और सोने की कीमतों में उछाल के कारण रुपया थोड़ा नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा। पश्चिम एशिया में नए सिरे से भू-राजनीतिक तनाव और एफआईआई की बिकवाली का दबाव भी रुपए पर असर डाल सकता है। हालांकि, घरेलू शेयर बाजार में मजबूती और डॉलर की बिक्री से रुपए को निचले स्तर पर समर्थन मिल सकता है।'' इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 104.08 पर रहा। 

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 89.23 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 350.81 अंक की बढ़त के साथ 74,227.63 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 80.00 अंक गिरकर 22,514.65 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने 2,213.56 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News