टीसीएस का एमकैप 5 लाख करोड़ से नीचे उतरा

punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2015 - 05:24 PM (IST)

मुंबई: शेयर बाजार में इस सप्ताह आई भारी गिरावट के कारण बाजार पूंजीकरण (एमकैप) के मामले में देश की सबसे बड़ी कंपनी सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का एमकैप छह सप्ताह बाद 27 मार्च को समाप्त सप्ताह में पाँच लाख करोड़ रुपये से नीचे बंद हुआ।

बीएसई के आंकड़ों के अनुसार 27 मार्च को समाप्त सप्ताह में सैंसेक्स 800 अंकों से भी ज्यादा लुढ़क गया जिससे कंपनी का बाजार पूंजीकरण 18304.32 करोड़ रुपए घटकर 492855.13 करोड़ रुपए रह गया। इससे पहले 13 फरवरी को समाप्त सप्ताह में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 497252.48 करोड़ रुपए रहा था। इस छह सप्ताह के दौरान चार सप्ताह कंपनी का बाजार पूंजीकरण बढ़ा है जबकि दो सप्ताह इसमें कमी दर्ज की ग है। गत 08 मार्च को समाप्त सप्ताह के दौरान बाजार पूंजीकरण 528141.62 करोड़ रुपए पर रहा था जो सप्ताहांत पर इसका उच्चतम स्तर भी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News