ईरान-इजरायल वॉर से शेयर मार्केट में भूचाल, निवेशकों के डूबे 5 लाख करोड़

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2024 - 11:28 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल मार्केट से आ रहे चिंताजनक संकेतों से भारतीय बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में हाहाकार मचा हुआ है। बाजार खुलते ही सेंसेक्स 727 अंकों की गिरावट के साथ 73,531 अंकों के स्तर पर पहुंच गया था। कारोबारी सत्र के दौरान बाजार में बिकवाली हावी है। निफ्टी में भी गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी 200 अंकों से ज्यादा टूटकर 22,315.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इस गिरावट के बीच शेयर बाजार निवेशकों को करीब 5 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।

PunjabKesari

निवेशकों को नुकसान

12 अप्रैल 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 3,99,67,051.91 करोड़ रुपए था। आज यानी 15 अप्रैल 2024 को मार्केट खुलते ही यह 3,94,68,258.03 करोड़ रुपए पर आ गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 4,98,793.88 करोड़ रुपए घट गई है।

PunjabKesari

इन शेयर्स में रही सबसे ज्यादा गिरावट

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से सन फार्मा, मारुति सुजुकी, पावर ग्रिड, टाइटन, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में गिरावट रही थी। वहीं टाटा मोटर्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और नेस्ले के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए थे। इससे पहले गुरुवार को ईद-उल-फितर के अवसर पर बाजार बंद रहे थे। वहीं बीते बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 354.45 अंक यानी 0.47 प्रतिशत चढ़कर 75,038.15 अंक के अब तक के उच्च स्तर पर बंद हुआ था।

PunjabKesari

एशियाई बाजार का हाल

एशियाई बाजारों में भी चौतरफा गिरावट देखी जा रही है। कोस्पी, हैंगसेंग, शंघाई कंपोजिट, निक्केई सभी में कमजोरी का लाल निशान हावी है। ईरान-इजरायल तनाव और क्रूड में तेजी का असर एशियाई बाजारों पर निगेटिव असर डाल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News