बाजार में 0.1% गिरावट, 8700 के ऊपर निफ्टी
punjabkesari.in Thursday, Feb 05, 2015 - 10:38 AM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक संकेतों के चलते घरेलू बाजार भी गिरावट के साथ ही खुले हैं। सैंसेक्स निफ्टी 0.17 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सैंसेक्स 46.10 अंक यानि 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 28837 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 14.65 अंक यानि 0.17 फीसदी चढ़कर 8709 के स्तर पर आ गया है। बाजार में रियल्टी और हेल्थकेयर शेयर गिरावट के साथ बने हुए हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.38 फीसदी की तेजी है। मेटल, पावर, एफएमसीजी और कैपिटल गुड्स शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
बाजार के दिग्ग्जों में गेल, आईसीआईसीआई बैंक, एनएमडीसी और एक्सिस बैंक 0.42-0.21 फीसदी की तेजी के साथ चल रहे हैं। पीएनबी, एचसीएल टेक, बजाज ऑटो और सन फार्मा में 0.14-0.11 फीसदी की बढ़त बनी हुई है। दिग्गज गिरने वाले शेयरों में डीएलएफ 1.53 फीसदी टूटा है। सेसा स्टरलाइट, जी एंटरटेनमेंट, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, हिंडाल्को में 0.65-0.43 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है।