Nomura Nifty Outlook: भारतीय शेयर बाजार को लेकर नोमुरा का नया अपडेट, बदला निफ्टी आउटलुक
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 11:08 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने भारतीय शेयर बाजार को लेकर नया अपडेट दिया है। फर्म ने निफ्टी का लक्ष्य बढ़ाकर मार्च 2026 तक 24,970 कर दिया है। पहले यह लक्ष्य दिसंबर 2025 तक 23,784 का था। नोमुरा के मुताबिक, निफ्टी अब वित्त वर्ष 2027 की अनुमानित प्रति शेयर आय (EPS) ₹1,280 के मुकाबले 19.5 गुना के वैल्यूएशन पर ट्रेड कर सकता है, जो पहले 18.5 गुना आंका गया था।
ब्रोकरेज का मानना है कि निफ्टी का मूल्यांकन दायरा 17 से 20 गुना के बीच रहेगा, जिससे अगले 12 महीनों में -9% से लेकर +7% तक के संभावित रिटर्न की संभावना बन रही है।
हालिया प्रदर्शन और बाजार रणनीति
निफ्टी फिलहाल 24,000 के पास ट्रेड कर रहा है और इस महीने के निचले स्तर से यह करीब 10% ऊपर आ चुका है। नोमुरा का मानना है कि विदेशी निवेशक अब फिर से भारतीय बाजार में लौट सकते हैं, खासतौर पर पिछले छह महीनों की बिकवाली के बाद जब माहौल ज्यादा स्थिर दिख रहा है।
निवेश के लिए पसंदीदा सेक्टर्स
- वित्तीय क्षेत्र: आकर्षक वैल्यूएशन और कम जोखिम के कारण शीर्ष पसंद
- उपभोक्ता वस्तुएं (स्टेपल और डिस्क्रेशनरी)
- ऑटोमोबाइल, तेल और गैस, टेलीकॉम, बिजली, इंटरनेट और रियल एस्टेट
- चुनिंदा हेल्थकेयर स्टॉक्स
इन सेक्टर्स को लेकर सतर्कता
आईटी, इंडस्ट्री, सीमेंट और मेटल्स: वैश्विक व्यापारिक तनाव से प्रभावित
फार्मा सेक्टर: अल्पकालिक टैरिफ जोखिम से घिरा
भारत की स्थिति
नोमुरा ने भारत की मजबूत मैक्रोइकॉनॉमिक स्थिति, घटती कच्चे तेल की कीमतें और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में हो रहे बदलावों से भारत को मिलते फायदे को रेखांकित किया है। अमेरिका-भारत व्यापार समझौता और भारत की निर्माण एवं खपत क्षमता ने भी निवेशकों की धारणा को मजबूत किया है।