एपल के आईफोन का अब भारत में होगा बंपर प्रोडक्शन, Foxconn को मिलेगी 300 एकड़ जमीन

punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2023 - 03:48 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः एपल के फोन का प्रोडक्शन अब Foxconn जमकर करने को तैयार है। ताइवानी कांट्रेक्ट मैन्यूफैक्चरर फॉक्सकॉन को कर्नाटक में जमीन मिलने की मंजूरी मिल गई है। जल्द ही कर्नाटक सरकार ताइवानी मायूफैक्चरर को राज्य में 300 एकड़ जमीन सौंप देगी। राज्य इंडस्ट्री मिनिस्ट्री MB पाटिल ने इस बात जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि फॉक्सकॉन ने जमीन के लिए सभी लीगल बाधाओं को पार कर लिया है। जल्द ही कंपनी को इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास देवनहल्ली इलाके में 300 करोड़ जमीन दे दी जाएगी।

बता दें, इस जमीन की डील इसकी सब्सिडियरी कंपनी Foxconn Hon Hai Technology India Mega Development के जरिए हुई है। फॉक्सकॉन एपल के प्रोडक्ट्स का बहुत बड़ा मैन्यूफैक्चरर है। ऐसे में जमीन मिलने के बाद फॉक्सकॉन यहां एपल के प्रोडक्ट्स की असेंबली का काम शुरू करेगी।

300 एकड़ एरिया में होगा प्रोडक्शन

राज्य इंडस्ट्री मिनिस्टर पाटिल ने बताया कि देवनहल्ली और डोड्डाबल्लापुर एरिया में ITIR के तहत फॉक्सकॉन को 300 एकड़ जमीन दी जाएगी। कंपनी इस प्लांट के लिए 8,500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। मंत्री ने कहा कि फॉक्सकॉन जमीन मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर सकता है। कंपनी ने अगले साल अप्रैल तक नए प्लांट में प्रोडक्शन शुरू करने का फैसला किया है। राज्य सरकार इस प्रोजेक्ट को शुरू करने में मदद कर रही है जिससे 50,000 नौकरियां मिलेंगी।

अगले साल तक 2 करोड़ आईफोन बनाने का लक्ष्य

वहीं, एपल ने भी अगले साल से हर महीने 2 करोड़ आईफोन प्रोडक्शन का लक्ष्य बनाया है। हाल ही में एपल ने ऐलान किया था कि एपल भारत में हर साल 2 करोड़ स्मार्टफोन का निर्माण करेगी। कंपनी अपने बेंगलुरु यूनिट से अप्रैल से फोन प्रोडक्शन का काम करेगी। इसके लिए कंपनी ने जमीन खरीद से लेकर प्रोडक्शन तक का मास्टर प्लान बना लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News