ट्रंप टैरिफ पर Anand Mahindra का जवाब, भारत के लिए बन सकता है बड़ा मौका
punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 11:02 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने के चलते भारत पर 25% का अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की है। यह नया टैरिफ 27 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा और इससे कई भारतीय उत्पादों पर आयात शुल्क 50% तक पहुंच सकता है।
यह फैसला ऐसे वक्त पर आया है जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक बातचीत ठप है। हालांकि, व्हाइट हाउस ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि इसी तरह की कार्रवाई चीन या अन्य रूस से तेल आयात करने वाले देशों पर भी होगी या नहीं।
दबाव के बीच दिखा अवसर: आनंद महिंद्रा की रणनीतिक सलाह
इस घटनाक्रम पर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे "दीर्घकालिक अवसर" करार दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से कहा कि भारत को इस वैश्विक उथल-पुथल से लाभ उठाने की दिशा में सोचना चाहिए।
उन्होंने दो बड़े क्षेत्रों पर फोकस की सलाह दी:
व्यापार में सुगमता (Ease of Doing Business):
- ‘सिंगल विंडो सिस्टम’ की तत्काल जरूरत
- राज्यों के बीच सहयोग से एक साझा निवेश मंच की स्थापना
पर्यटन क्षेत्र को प्रोत्साहन:
- भारत की सबसे कम उपयोग की गई विदेशी मुद्रा अर्जन क्षमता
- रोजगार सृजन में बड़ा योगदान दे सकता है यह क्षेत्र
महिंद्रा के अन्य सुझाव
- MSME सेक्टर को तरलता और वित्तीय सहायता
- इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं को गति
- PLI स्कीम के माध्यम से मैन्युफैक्चरिंग को नई दिशा
क्या यह भारत के लिए दूसरा 1991 बन सकता है?
महिंद्रा ने याद दिलाया कि 1991 के आर्थिक संकट ने ही भारत में आर्थिक उदारीकरण की नींव रखी थी। क्या यह नया वैश्विक संकट भी भारत के लिए वैसा ही कोई 'टर्निंग पॉइंट' बन सकता है?