Airtel के बाद अब Vodafone Idea ने भी दिया ग्राहकों को बड़ा झटका, 25% तक महंगे किए प्लान

punjabkesari.in Tuesday, Nov 23, 2021 - 02:47 PM (IST)

 नेशनल डेस्क:   निजी क्षेत्र की दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन आइडिया ने अपने विभिन्न प्रीपेड प्लान की दरों में लगभग 25 प्रतिशत तक की वृद्धि की घोषण की। नयी दरें 25 नवंबर से प्रभावी होंगी। 

तीसरे नंबर की सबसे बड़ी कंपनी ने एयरटेल द्वारा अपनी दरों में सोमवार की वृद्धि के बाद अपनी दरें बढ़ाई हैं। इस फैसले से कंपनियों के औसत प्रति उपभोक्ता राजस्व (एपीआरयू ) में सुधार होने और कंपनियों के वित्तीय दवाब में कमी होने की उम्मीद की जा रही है। 

वोडाफोन आइडिया की आज आयी विज्ञप्ति के अनुसार, उसने 28 दिन की वैधता वाले प्रीपेड प्लान की दर 79 से बढ़ाकर 99 रुपये कर दी है, जो सेवा में 25.32 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाती है। 

आईए जानते हैं वोडाफोन आइडिया के चेंज प्लान के बारे में-

- 79 रुपए वाला प्लान अब 99 रुपये का
 वोडाफोन आइडिया का सबसे सस्ता प्री-पेड प्लान जो पहले 79 रुपए का था वो अब 99 रुपए का हो गया है।  इस प्लान में आपको 99 रुपए का टॉकटाइम मिलेगा। इसके अलावा इसमें 200MB डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा नहीं है।   

-149 रुपये वाला प्लान अब 179 रुपए का हुआ
इस इजाफे के बाद वोडाफोन आइडिया का 149 रुपए वाला प्लान अब 179 रुपए का हो गया है। इस प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ कुल 2 जीबी डाटा, कुल 300 SMS और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।

-219 वाला अब 269 का
वोडाफोन आइडिया ने 219 रुपए वाले प्लान की कीमत अब 269 रुपए कर दी है। इसमें हर रोज 100 SMS के साथ रोज 1 GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। इसकी वैधता 28 दिनों की है।  

-299 रुपए का प्लान अब 359 का
 अब 299 रुपए का प्लान  359 रुपए का हो गया। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर रोज 2 GB डाटा और 100SMS रोज मिलेंगे। इसकी वैधता 28 दिनों की है।

-399 का प्लान अब 479 रुपए का
 वोडाफोन आइडिया का 399 रुपए का प्लान अब 479 रुपए का हो गया है। इसमें ग्राहकों को हर रोज 1.5 GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100SMS मिलेंगे। इसकी 56 दिनों की वैधता है।

-449 रुपए वाला प्लान अब 539 का
449 रुपए वाला प्लान अब 539 रुपए का हो गया है। इसमें हर रोज 2 GB डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 100SMS की सुविधा है। इसकी भी 56 दिनों की वैधता है। 

-599 रुपए वाला 719 का
वोडाफोन का 599 रुपए वाला प्री-पेड प्लान अब 719 का हो गया है। इसमें रोज 1.5 GB डाटा, रोज 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है। इसकी 84 दिनों की वैधता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News