SC की सुनवाई के बाद अडानी के शेयरों में तूफानी तेजी, अडानी एनर्जी, अडानी पावर 20% तक चढ़े

punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2023 - 01:05 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अडानी ग्रुप के शेयर आज की फोकस लिस्ट में हैं और इस बीच, आज ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में दमदार उछाल देखने को मिल रहा है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा अडानी-हिंडनबर्ग मामले में अपना आदेश सुरक्षित रखने के बाद हैवी वॉल्यूम्स में कारोबार के दौरान मंगलवार के इंट्राडे ट्रेड में BSE पर 20 फीसदी तक की तेजी आई।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अडानी-हिंडनबर्ग मामले में अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था और संकेत दिया था कि वह सेबी को कुछ और निर्देश जारी कर सकता है। हालांकि मार्केट रेगुलेटर यानी सेबी ने कोर्ट से कहा था कि उसे मामले की जांच पूरी करने के लिए समय-सीमा में विस्तार की जरूरत नहीं होगी।

विशेषज्ञ समिति को नहीं दिखी थी हेरफेर

हालांकि, विशेषज्ञ समिति ने मई में अपनी अंतरिम रिपोर्ट में कहा कि उसने अडानी कंपनियों में ‘हेरफेर का कोई स्पष्ट पैटर्न’ नहीं देखा, और न ही कोई नियामक विफलता थी। हालांकि, ने सेबी द्वारा 2014 से 2019 के बीच किए गए कई संशोधनों का उल्लेख करते हुए कहा था कि उससे नियामक की जांच करने की क्षमता प्रभावित हुई है। समिति ने कहा कि विदेशी संस्थाओं से मनी फ्लो के कथित उल्लंघन की उसकी जांच ‘कोई नतीजा नहीं निकला।

शेयरों में आई दमदार तेजी

सुप्रीम कोर्ट की कार्रवाई के बाद, आज अडानी समूह की कंपनियों के शेयर सुर्खियों में रहे और BSE 20 फीसदी तक बढ़ गए। इसके मुकाबले, S&P BSE Sensex सुबह 09:23 बजे 0.09 प्रतिशत बढ़कर 66,023 पर था।

अगर इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात की जाए तो अडानी टोटल गैस (ATGL) औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम में दो गुना उछाल के साथ लगभग 20 प्रतिशत बढ़कर 642.10 रुपए पर पहुंच गया।

अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस 13 प्रतिशत बढ़कर 824 रुपए पर पहुंच गया, इसके बाद अडानी ग्रीन एनर्जी 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,008.20 रुपए पर, अडानी पावर करीब 7 प्रतिशत उछाल के साथ 423.15 रुपए पर, अडानी विल्मर 6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 335.15 रुपए पर, अडानी एंटरप्राइजेज 5 प्रतिशत के उछाल के साथ 2,345 रुपए पर और न्यू डेल्ही टेलीविजन (NDTV) 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 216 रुपए पर ट्रेड करते दिखे। अडानी पोर्ट्स के शेयरों में भी उछाल देखने को मिला। इसके शेयर 10:35 बजे करीब 3 फीसदी के उछाल के साथ 820.40 रुपए पर ट्रेड करते दिखे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News