Operation Sindoor के बाद डिफेंस शेयरों में उछाल, HAL-पारस डिफेंस में दिखी जोरदार तेजी
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 11:14 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय सेना ने बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में छिपे आतंकियों के खिलाफ सटीक कार्रवाई की। इस सैन्य ऑपरेशन के बाद शेयर बाजार में डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी देखी गई।
भारतीय सेना ने उन इलाकों को निशाना बनाया जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिशें रची जा रही थीं। इस decisive एक्शन के बाद बाजार में डिफेंस सेक्टर को लेकर सकारात्मक रुख देखने को मिला।
डिफेंस कंपनियों के शेयरों में उछाल
- मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL): शेयर में 4.68% की तेजी, भाव ₹3107.55 तक पहुंचे।
- हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर 2% बढ़कर ₹4,589 पर पहुंच गए।
- पारस डिफेंस: करीब 5% की बढ़त, शेयर ₹1419.85 तक गया।
- कोचीन शिपयार्ड: शेयर में 3.70% की तेजी दर्ज।
- अस्त्र माइक्रोवेव: 2.63% की बढ़त देखने को मिली।
इसके अलावा भारत डायनामिक्स, डाटा पैटर्न्स जैसे डिफेंस स्टॉक्स में भी मजबूती देखने को मिली। हालांकि बाद में कुछ स्टॉक्स में गिरावट भी दर्ज की गई। विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की सैन्य कार्रवाई से डिफेंस सेक्टर में निवेशकों का भरोसा और मजबूत होता है, जिससे इन कंपनियों के ऑर्डर बुक और ग्रोथ प्रॉस्पेक्ट्स को बल मिलता है।
मुनाफावसूली से गिरावट
हालांकि, शुरुआती बढ़त के बाद कुछ डिफेंस शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली। बाजार खुलने के बाद कुछ समय तक ये स्टॉक्स हरे निशान में रहे लेकिन सुबह 10:15 बजे के बाद इनमें गिरावट दर्ज की गई। HAL सहित कुछ प्रमुख शेयर लाल निशान में चले गए।
ऑपरेशन सिंदूर: तीनों सेनाओं की बड़ी कार्रवाई
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत वायुसेना, थलसेना और नौसेना ने समन्वित कार्रवाई की। हमले में बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट जैसे इलाकों में स्थित आतंकी अड्डों को टारगेट किया गया। विशेष हथियारों और अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग कर आतंकियों के बुनियादी ढांचे को ध्वस्त किया गया।