पोर्ट के बाद रिन्यूबल एनर्जी में भी अडानी नंबर 1, बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब

punjabkesari.in Friday, Oct 13, 2023 - 12:13 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत के अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी इन दिनों ग्रीन एनर्जी पर खासा फोकस कर रही है। इस बीच, हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद कई जांच के दौर से गुजर रहा अडानी ग्रुप दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूबल एनर्जी मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने जा रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया का सबसे बड़ा प्लांट गुजरात के मूंदड़ा में होगा।

रिपोर्ट में बताया गया कि अडानी ग्रुप का यह प्लांट दुनिया का इकलौता ऐसा प्लांट होगा जहां रिन्यूबल एनर्जी के लिए लगने वाली सभी चीजों की मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी। इसमें पॉलीसिलिकॉन, इनगॉट्स, वेफर्स, सेल, सोलर मॉड्यूल के साथ-साथ विंड टर्बाइन भी शामिल है।

विंड टरबाइन भी बनाएगी कंपनी

कंपनी का प्लान सोलर ही नहीं, बल्कि विंड सेक्टर में भी उतनी ही तेजी से ग्रोथ करना है। रिपोर्ट में कहा गया कि अडानी विंड भी अपनी कैपासिटी में बढ़ोतरी करने जा रही है। पहले इसकी मूंदड़ा में विंड टरबाइन बनाने की कैपासिटी 1.5 गीगावॉट थी लेकिन कंपनी अब उसे बढ़ाकर 5 गीगावॉट कर देगी।

गौरतलब है कि अडानी ग्रुप की क्षमता 4 गीगावॉट के सोलर मॉड्यूल बनाने की है। अडानी ग्रुप की इन दोनों ब्रांच-अडानी सोलर और अडानी विंड को अडानी एंटरप्राइजेज ऑपरेट करती है। ग्रुप ने अब कम लागत पर प्रोडक्शन पूरा करने के लिए अडानी न्यू इंडस्ट्रीज बनाया है जिसमें जल्द ही अडानी सोलर औऱ अडानी विंड को मिला दिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News