ऑर्डर मिलने के बाद इस स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 3 साल में दिया 7460% का शानदार रिटर्न

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 02:58 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी RMC स्विचगियर्स (RMC Switchgears) के शेयर में 17 दिसंबर को 5% अपर सर्किट लगा, जिसके बाद कंपनी के शेयर 1159.65 रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। यह उछाल कंपनी को महाराष्ट्र में 5000 सोलर सप्लाई का कॉन्ट्रैक्ट मिलने की खबर के बाद आया। 6 महीने के भीतर, RMC स्विचगियर्स के शेयर ने निवेशकों का पैसा डबल किया है।

90 करोड़ का मिला ऑर्डर

एक्सचेंज फाइलिंग में RMC Switchgears ने कहा कि कंपनी को उसे महाराष्ट्र में 5,000 सोलर पंपों (Solar Pump) की आपूर्ति, स्थापना और कमीशनिंग के लिए एक प्रतिष्ठित सिस्टम इंटीग्रेटर से LOA मिला है। 90 करोड़ रुपए के इस ऑर्डर में 3 HP, 5 HP और 7 HP सोलर पंप सिस्टम शामिल हैं और इसे वित्त वर्ष 25-26 में पूरा करने की योजना है।

बता दें कि कंपनी ने हाल ही में राजस्थान के जयपुर में 100 करोड़ रुपए के निवेश से सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने की घोषणा की है। कंपनी ने 1,00,000 लाख से ज्यादा सोलर पंप स्थापित किए हैं।

3 साल में 7460% रिटर्न

आरएमसी स्विचगियर्स शेयर का 52 वीक हाई 1,159.65 रुपए है, जो इसने 17 दिसंबर 2024 को बनाया है। 52 वीक लो 379.05 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 1,195.40 करोड़ रुपएहै। स्टॉक की परफॉर्मेंस की बात करें तो एक हफ्ते में यह 10% और 2 हफ्ते में 47% से ज्यादा बढ़ा है जबकि 1 महीने में शेयर 47%, 3 महीने में 21% चढ़ा है। बीते 6 महीने में शेयर ने 100% का दमदार रिटर्न दिया है। इस साल शेयर में अब तक 96% तक चढ़ चुका है।  पिछले एक साल में शेयर में 94% का उछाल आया है। वहीं, पिछले 2 साल में शेयर ने 541% और 3 साल में 7460% का शानदार रिटर्न दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News