अडानी के बाद बाबा रामदेव की कंपनी को झटका, निवेशकों के डूब गए 7000 करोड़ रुपए
punjabkesari.in Monday, Feb 06, 2023 - 01:51 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अडानी ग्रुप के शेयरों में लगातार गिरावट जारी है। हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद से अडानी एंटरप्राइजेस के शेयरों में पिछले 20 दिनों में ही 35 फीसदी से अधिक की गिरावट आ चुकी है। इसी बीच एक ऐसा भी शेयर है जिस पर अभी किसी की नजर नहीं गई है। योग गुरु स्वामी रामदेव की पतंजलि फूड्स के शेयरों में पिछले दो सप्ताह में ही 16 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। अभी भी कंपनी का शेयर बिकवाली के दौर से गुजर रहा है।
सालभर पहले की बात करें तो कंपनी का शेयर 700 रुपए के करीब था। हालांकि इसके बाद इसमें अप्रत्याशिक तेजी देखने को मिली। महीनेभर पहले की बात करें तो कंपनी का शेयर 1495 रुपए के अपने उच्च स्तर पर पहुंच चुका था। 24 जनवरी को पतंजलि फूड्स का शेयर 1208 रुपए था। 3 फरवरी को यह घटकर 907 रुपए रह गया।
3 फरवरी को कंपनी का मार्केट कैप 32825.69 करोड़ रुपए पहुंच गया। जबकि 27 जनवरी को यह 40000 करोड़ था। सितंबर 2022 में कंपनी का मार्केट कैप 51 हजार करोड़ रुपए पहुंच गया था। 5 महीने में 18000 करोड़ रुपए का झटका लगा है।
पतंजलि का नेट प्रॉफिट 26 फीसदी बढ़ा
एक्सपर्ट्स का कहना है कि शेयरों में गिरावट का कारण बाजार बदलती स्थिति हो सकता है। हालांकि पतंजलि फूड्स में पिछली तिमाही का बेहतर प्रदर्शन किया है। दिसंबर में जारी तिमाही नतीजों में कंपनी को 26 फीसदी का शुद्ध लाभ हुआ है। हालांकि केंद्र सरकार के कच्चे सोयाबीन तेल के आयात को बंद करने का असर कंपनी के अगले तिमाही नतीजों में देखने को मिल सकता है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
विद्युत विभाग के गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू: करोड़ों के नुकसान का अनुमान

Recommended News

Bihar Train News: पटना से राजगीर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम टेबल

NBER रिपोर्टः ढाका दुनिया का सबसे धीमी गति वाला शहर, इस City की स्पीड है सबसे तेज

सेवादल कांग्रेस की रीढ़, दिया जाएगा पूरा मान-सम्मान : प्रतिभा सिंह

Vighnaraja Sankashti Chaturthi: आज इन आसान उपायों से करें गणेश जी को प्रसन्न, विघ्न-बाधाएं होंगी दूर