अडानी समूह ताजा शेयर जारी कर 20,000 करोड़ रुपए जुटाएगा

punjabkesari.in Friday, Nov 25, 2022 - 05:24 PM (IST)

नई दिल्लीः उद्योगपति गौतम अडानी के समूह ने शुक्रवार को कहा कि वह कारोबारी विस्तार के लिए इक्विटी शेयर के जरिए 20,000 करोड़ रुपए जुटाएगा। अडानी समूह का कारोबार बंदरगाह, ऊर्जा से लेकर सीमेंट उ्दयोग तक फैला है। शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ताजा इक्विटी शेयर के निर्गम के जरिए धन जुटाएगी। यह सार्वजनिक पेशकश अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) की मदद करेगी, जो समूह की प्रमुख कंपनी है और इस समय नागरिक उड्डयन से लेकर डेटा केंद्रों तक का कारोबार करती है। 

प्रवर्तकों के पास वर्तमान में एईएल के 72.63 प्रतिशत शेयर हैं। बाकी 27.37 प्रतिशत में लगभग 20 प्रतिशत बीमा कंपनियों और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के पास है। एईएल के शेयर पिछले एक साल में बढ़कर दोगुने से अधिक हो गए हैं, जिससे इसका बाजार पूंजीकरण 4.46 लाख करोड़ रुपए हो गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News