Adani Group के शेयरों में जबरदस्त तेजी, अडानी ग्रीन 7% और अडानी पावर 5% से ज्यादा उछला
punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 10:28 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में आज शानदार तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) ने 7.02% की बढ़त के साथ ग्रुप की अन्य कंपनियों में सबसे ज्यादा मुनाफा दर्ज किया।
इसके अलावा अडानी पावर ने भी 5.68% की शानदार तेजी दर्ज की। अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस और अडानी एंटरप्राइजेज क्रमशः 3.20% और 1.33% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं, अडानी पोर्ट्स में 1.77% और अडानी टोटल गैस के शेयरों में भी 2.36% की तेजी देखी गई।
सीमेंट इंडस्ट्री की प्रमुख कंपनी एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स के स्टॉक्स में भी बढ़ोतरी देखी गई। एसीसी ने 1.22% की वृद्धि हासिल की, जबकि अंबुजा सीमेंट्स 1.02% के तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। इसके अलावा, एनडीटीवी के शेयरों में भी 2.07% की वृद्धि देखने को मिली।
अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में क्यों आई तेजी?
अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) के शेयर में आज सबसे अधिक बढ़त देखी जा रही है, क्योंकि उसने बताया कि उसकी सहायक कंपनी, अडानी रिन्यूएबल एनर्जी फॉर्टी एट लिमिटेड ने गुजरात के खावड़ा में अपने विंड-सोलर हाइब्रिड प्रोजेक्ट के 57.2 मेगावॉट (MW) विंड पावर कॉम्पोनेंट को चालू किया है।
पिछले दिन में अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर (Adani Green Share Price) BSE पर 13.22% बढ़कर 1007.55 के हाई लेवल पर बंद हुए। इसस दौरान कंपनी का मार्केट कैप ₹1.59 लाख करोड़ था।
बीते दिन अडानी ग्रुप के सभी शेयरों में तेज बढ़त
बीते दिन अडानी ग्रुप के सभी शेयरों में तेजी थी। अडानी एंटरप्राइजेज 7.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ निफ्टी 50 का टॉप गेनर था। अडानी पोर्ट्स 5.25 प्रतिशत, अडानी ग्रीन एनर्जी 13.52 प्रतिशत, अडानी पावर 20 प्रतिशत और अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस 12.23 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ था।