साड़ी खरीदने जा रहे हैं तो जरुर पढ़े यह खबर

punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2017 - 10:30 AM (IST)

नई दिल्लीः अगर आप भी डिजाइनर साड़ी पहनने की शौकीन है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरुरी है। अब सभी तरह की साड़ियों पर सिर्फ 5 फीसदी जी.एस.टी. लगेगा।

लगेगा 5 फीसदी GST
केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सी.बी.ई.सी.) ने साड़ियों पर परिधान या कपड़ा होने की स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा कि साड़ियों को कपड़े की तरह ही लिया जाएगा। इन पर कढ़ाई इत्यादि के बाद भी यह कपड़े के तौर पर ही जानी जाएंगी क्योंकि इससे कोई नई वस्तु नहीं बनती है जिसका कोई अलग नाम या उपयोग हो। क्योंकि डिजाइनर या फिर एब्रॉयडरी वाली साड़ी पर 12 फीसदी जी.एस.टी. की आशंका जताई जा रही थी। इस प्रकार साड़ियां, चाहे वह कढ़ाईदार हों या ना हों उन पर कपड़े पर तय किया गया जी.एस.टी. ही लगेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News