प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत बांटे गए 2.2 करोड़ एल.पी.जी. कनेक्शन

punjabkesari.in Saturday, May 06, 2017 - 03:58 PM (IST)

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 2016-17 में तय लक्ष्य से अधिक गरीब परिवारों को एल.पी.जी. कनेक्शन मुहैया करवाया गया. एक मई, 2016 को शुरू की गई योजना के तहत 1.5 करोड़ परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य था, लेकिन यह संख्या 2.2 करोड़ पहुंच गई है।

महिलाओं को मिला सम्मान, यही है उज्जवला की पहचान' को रेखांकित करते हुए केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इस दौरान तेल कंपनियों ने देश में 3.25 करोड़ नये गैस के कनेक्शन मुहैया करवाने और एक साल में इतने लोगों को गैस कनेक्शन मुहैया कराने का रिकार्ड है। वर्ष 2014 में देश में कुल एल.पी.जी. धारकों की संख्या 14 करोड़ थी, जो अब बढ़ कर 20 करोड़ हो गई है।

गौरतलब है कि देश में एल.पी.जी. की मांग में 10 फीसदी की दर से वृद्धि हो रही है और मांग को देखते हुए पिछले तीन साल में 4600 नए वितरकों को जोड़ा गया है। अधिकांश नए वितरक ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। उज्जवला योजना के तहत कनेक्शन हासिल करने वाले 85 फीसदी लोगों ने दोबारा गैस भरवाया और इस योजना के 38 फीसदी लाभार्थी अनुसूचित जाति-जनजाति के लोग हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News