1 लाख का निवेश बना करोड़ों में, इस स्टॉक ने 5 साल में दिया 13,457% रिटर्न!

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 05:09 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः शेयर मार्केट का हाल पिछले 5 महीनों से बुरा है और FIIs की लगातार बिकवाली से निवेशकों की चिंता बढ़ी हुई है। हालांकि, इस माहौल में एक स्टॉक ऐसा भी है जिसने बीते छह महीनों में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। हम यहां इंडो थाई सिक्योरिटीज (Indo Thai Securities Ltd) के शेयर की बात कर रहे हैं।

1 लाख निवेश करने वाले बने करोड़पति

इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 5 साल पहले 1 लाख निवेश करने वालों को मालामाल बना दिया है। 3 अप्रैल 2020 को इसके स्टॉक का भाव 14.70 रुपए था। जबकि पिछले हफ्ते आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बाजार में गिरावट के बावजूद यह स्टॉक रॉकेट की तेजी से आगे बढ़ते हुए 2,035 रुपए के लेवल को छू लिया। इसका बंद भाव 1,993 रहा यानी कि इस पेनी स्टॉक ने अपने निवेशकों को 13,457. 82 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है।

स्टॉक के साथ बने रहने वाले निवेशक मालामाल

अगर सरल शब्दों में कहे तो अगर आज से पांच साल पहले इंडो थाई सिक्योरिटीज के शेयर में किसी ने मात्र 1 लाख रुपए का निवेश किया होता, तो उसे आज 1.35 करोड़ रुपए से ज्यादा मिलते यानी कि 14.70 रुपए के भाव पर 1 लाख रुपए में कंपनी के शेयर खरीदे। इस बीच, शेयर का वैल्यू बढ़ने के बाद भी इसे नहीं बेचकर होल्ड पर रखा, तो इस पर लगाई गई उनकी रकम की वैल्यू आज बढ़कर 1.35 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गई होगी।

क्या करती है कंपनी? 

1995 में बनी कंपनी Indo Thai Securities एक शेयर ब्रोकर कंपनी है, जो रियल एस्टेट, ग्रीन टेक्नोलॉजी और IFSC जैसी कई कंपनियों के लिए बतौर सर्विस प्रोवाइडर काम करती है.  इसके अलावा, भारतीय इक्विटी मार्केट (BSE और NSE), फ्यूचर और ऑप्शंस और करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में ट्रेडिंग की भी सेवाएं देती है। इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 2,200 करोड़ रुपए है। कंपनी ने कई बार निवेशकों को डिविडेंड दिया है, जिसमें 21 सितंबर 2021 को 1 रुपए, 22 सितंबर 2022 को 1 रुपए, 15 सितंबर 2023 को 60 पैसे, 13 फरवरी 2024 को 1 रुपए और 20 सितंबर 2024 को 60 पैसे प्रति शेयर है। बता दें कि बीते एक साल में कंपनी के शेयर ने 502 फीसदी तक का और छह महीने में 471.39 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News