जाकिर खान ने खरीदी नई Range Rover Velar, 1 करोड़ से ज्यादा है कार की कीमत
punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2023 - 11:31 AM (IST)

ऑटो डेस्क. स्टैंडअप कॉमेडियन और एक्टर जाकिर खान ने नई व्हाइट कलर की Range Rover Velar लग्जरी कार खरीदी है। भारत में इस कार की कीमत 89.41 लाख रुपये एक्स शोरूम है। मुंबई में ऑन रोड इस कार की कीमत 1 करोड़ से ज्यादा है। म्यूजिशियन जीशान खान ने जाकिर खान की नई कार के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर भी की है, जो खूब पसंद की जा रही है।
तस्वीर में जाकिर खान ब्लू टी-शर्ट और डेनिम जींस में नजर आ रहे हैं। एक्टर गाड़ी के साथ खड़े होकर पोज दे रहे हैं। तस्वीर शेयर कर जीशान खान ने लिखा- 'घर में नया बीस्ट बधाई हो भाई जाकिर खान, चलाने वाला तो में ही हूं। तो खुद को बधाई और यार चप्पल में कोन रेंज रोवर लेने जाता है।" फैंस इस तस्वीर को खूब लाइक कर रहे हैं और एक्टर को बधाई दे रहे हैं।
गाड़ी की खासियत
Range Rover Velar के पेट्रोल और डीजल वर्जन में 2.0-लीटर इंजन दिया है। पेट्रोल वेरिएंट 247 bhp और 365 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं डीजल वेरिएंट 201 bhp और 430 Nm का पीक टॉर्क देता है। दोनों में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। इसमें हेडअप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, Pivi Pro इन्फोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रोनिक एयर सस्पेंशन, मेरिडियन साउंड सिस्टम, कई एयरबैग्स, PM2.5 फिल्टर और एयर आइसोलेशन केबिन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।