Toyota की इस कार को सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका, कंपनी दे रही बंपर डिस्काउंट
punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 03:34 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Toyota की लोकप्रिय हाइब्रिड SUV, Urban Cruiser Hyryder को अब कम कीमत में खरीदने का बेहतरीन मौका है। Maruti Grand Vitara पर आधारित इस गाड़ी पर मई के महीने में पूरे 94 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इस ऑफर में नकद छूट (कैश डिस्काउंट), पुरानी गाड़ी एक्सचेंज करने पर बोनस और लॉयल्टी बोनस शामिल हैं। तो चलिए इस शानदार SUV की कीमत, खूबियाँ, सुरक्षा और इंजन के बारे में विस्तार से जानते हैं...
कीमत
Toyota Urban Cruiser Hyryder की शुरुआती कीमत भारत में 11.34 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है, जो इसके टॉप मॉडल के लिए 20.19 लाख रुपये तक जाती है। लेकिन, अभी मिल रही 94 हजार रुपये की छूट के बाद यह हाइब्रिड SUV और भी किफायती हो गई है। यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि Urban Cruiser Hyryder पर मिलने वाली यह छूट अलग-अलग मॉडल, शहर और डीलरशिप के आधार पर थोड़ी बदल सकती है। इसलिए अगर आप इस ऑफर के बारे में और ज़्यादा जानकारी चाहते हैं, तो अपने नज़दीकी Toyota डीलर से ज़रूर संपर्क करें।
फीचर्स
9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग,एम्बिएंट लाइटिंग, 6 एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), ABS और EBD, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (VSC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पावरट्रेन
1.5-लीटर K-सीरीज माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन: यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। इसका माइलेज 19 से 21.1 किलोमीटर प्रति लीटर तक है।
1.5-लीटर K-सीरीज स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप: यह इंजन e-CVT (ऑटोमैटिक) गियरबॉक्स के साथ आता है और बहुत ही शानदार माइलेज देता है, जो कि 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर तक है।
CNG पावरट्रेन: यह विकल्प उन लोगों के लिए है जो किफायती ईंधन चाहते हैं। CNG पर यह गाड़ी 26.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है।